मा0 सदस्य, विधान परिषद की अध्यक्षता में विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु राहत चौपाल का किया गया आयोजन
राहत चौपाल के माध्यम से आपदाओं से बचाव के सम्बंध में दी गयी जानकारी
राहत आयुक्त उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 10.10.2024 को तहसील करछना में श्री के0पी0 श्रीवास्तव मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 की अध्यक्षता में विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु राहत चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त राहत चौपाल में डूबना, वज्रपात, सर्पदंश एवं अग्निकाण्ड जैसी आपदाओं की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। राहत चौपाल के आयोजन के दौरान उप जिलाधिकारी करछना श्री तपन मिश्र, तहसीलदार करछना श्री रविकान्त सिंह, समस्त नायब तहसीलदार, श्री राम सिंह, इंस्पेक्टर 11वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0, श्री अन्तिम कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक आपदा, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करछना, प्रभारी अधिकारी अग्निशमन विभाग नैनी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।