मा0 मुख्यमंत्री जी के लोकभवन लखनऊ में आयोजित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का जनपद में किया गया सजीव प्रसारण
मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा उनके कार्यदायित्वों का बोध कराते हुये शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुधवार को लोकभवन लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया जिसका सजीव प्रसारण पूर्वाह्न-11.00 बजे से सभी जनपदों में किया गया। शासन की मंशानुसार उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर प्रयागराज श्री गणेश चंद्र केसरवानी, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरुप्रसाद मौर्य, मा0 सदस्य विधान परिषद् श्री सुरेन्द्र चौधरी, मा0 जिलाध्यक्ष गंगापार भारतीय जनता पार्टी, मा0 श्रीमती निर्मला पासवान, मा0 जिलाध्यक्ष यमुनापार श्री राजेश शुक्ल मा0 विधायक बारा के प्रतिनिधि श्री प्रकाश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद प्रयागराज से 71 नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण मा0 जनप्रतिनिधिगण मान्य के कर कमलों से किया गया।
मा0 जनप्रतिनिधि गणमान्य द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये उनके कार्यदायित्वों को बोध कराते हुये शुभकामनायें एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। जनपद प्रयागराज में उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती हर्षिका सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ जिसमें श्री दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री योगेन्द्र दुबे बाल विकास परियोजना अधिकारी कोरांव, श्रीमती संजिता सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम, श्री राकेश सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी करछना, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव बाल विकास परियोजना कौड़िहार सहित विभाग की पदस्थ मुख्य सेविकायें एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर द्विवेदी द्वारा किया गया था, अंत में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा सभी को धन्यवाद करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।