प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर में आकाशीय बिजली छत पर गिरने से दो लोगों को क्षति पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11. 40 बजे आई मूसलाधार बारिश के साथ तड़तड़ती आकाशीय बिजली के गिरने से परमात्मा शर्मा पुत्र श्री कपिलदेव शर्मा का छत पर रखा सोलर पैनल से कनेक्ट सोलर तार व कंट्रोलर,इनवर्टर इत्यादि जल गया है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से हरख राजभर पुत्र स्व० राजेंद्र प्रसाद के छत का छज्जा टूट कर दूर जा गिरा और सोलर पैनल भी जल गया है।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर को लगभग 11 और 12 बजे के मध्य मूसलाधार तेज वर्षा के बीच आकाश में अचानक तड़तड़ाहट की तेज आवाज सुनाई पड़ी। छत पर लोगों ने जाकर देखा तो सोलर पैनल,छज्जा टूटा हुआ मिला।स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि इस आकाशीय बिजली के गिरने से कोई विशेष घटना नहीं घटी है। लोग जानमाल से बाल बाल बचे हैं।