प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बैरिया स्थित निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला नगर पंचायत बैरिया के जगदेव गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के पति सूरज पासवान ने बताया कि बैरिया नगर पंचायत स्थित दीक्षा हॉस्पिटल मे अपने पत्नी को प्रसव के लिए ले गए थे।जहां डिलीवरी के लिए उनके द्वारा ऑपरेशन किया गया।बताया जाता है कि बच्चा स्वस्थ है किंतु ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से ब्लड बंद नहीं हो रहा था। स्थिति नाजुक देख दीक्षा हॉस्पिटल ने एंबुलेंस बुलाकर पटना के लिए रेफर कर दिया। जहां महिला की मृत्यु हो गई। मृतिका का पति सूरज पासवान ने आगे बताया कि मृत्यु के बाद हम लोग बैरिया अस्पताल पहुंचे,अफरातफरी के बीच चिकित्सक और अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया। स्वजन कार्रवाई होने तक शव न उठाने की जिद पर अड़ गए। हंगामा बढ़ने पर बैरिया थाना की पुलिस भी बुलानी पड़ी। शनिवार देर रात तक पुलिस हंगामा शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाने की जद्दोजहद में जुटी थी। गनीमत यह है कि नवजात स्वस्थ और सुरक्षित हैं। जिसके बाद स्वजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। बैरिया थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जिला चिकित्सा अधिकारी बलिया के डॉक्टर संजीव बर्मन ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इससे अभी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।