NCR Railway : महाकुंभ पर 154 ट्रेनें चलाएगा उत्तर रेलवे, मौनी अमावस्या के दिन रहेगी विशेष तैयारी
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

NCR Railway : महाकुंभ पर 154 ट्रेनें चलाएगा उत्तर रेलवे, मौनी अमावस्या के दिन रहेगी विशेष तैयारी

 


महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। लखनऊ मंडल 154 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इसमें 48 स्पेशल ट्रेन सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन संचालित की जाएगी। शनिवार को यह जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने दी। महाकुंभ मेले से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ रेलवे स्टेशन गए। प्रयाग स्टेशन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले कुंभ में उत्तर रेलवे ने 110 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, इस बार इसकी संख्या 154 की जा रही है। पिछले कुंभ में अमावस्या के दिन 26 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जबकि इस बार 48 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें अधिकांश मेमू रेक रहेंगे। ताकि इंजन रिवर्सल के समय में बचत हो। महाप्रबंधक ने बताया कि स्पेशल ट्रेनें 16 से 22 कोच की रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रयाग और फाफामऊ में महाकुंभ से जुड़े जो भी कार्य चल रहे हैं वह 15 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे। महाकुंभ के लिए 3800 कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है, इसमें 1800 आरपीएफ के स्टाफ भी शामिल हैं। महाकुंभ के स्नान पर्व पर यात्रियों का क्राॅस मूवमेंट न हो, इसके लिए आने एवं जाने का अलग रास्ता रखा गया है। पहली बार फाफामऊ में भी दो यात्री आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं। हमारी तैयारी है कि जो यात्री वहां उतरेंगे उन्हें स्टेशन की दूसरी साइड से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए गंगा पर पांटून पुल भी बनेगा। ताकि फाफामऊ से यात्री पांटून पुल पारकर के सीधे मेला क्षेत्र पहुंच जाएं।

अयोध्या के लिए रेलवे दो रूट से चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज से अयोध्या के लिए महाकुंभ के दौरान रेलवे दो रूट से ट्रेनों का संचालन करेगा। जीएम ने बताया कि प्रयागराज से अयोध्या जाने वाली ट्रेनें वाया फाफामऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर के रास्ते चलेंगी, जबकि अयोध्या से यहां आने वाली स्पेशल ट्रेनें शाहगंज, जाफराबाद, जंघई, फाफामऊ के रास्ते आएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि फाफामऊ से प्रतापगढ़ होते हुए अभी सिंगल रेल ट्रैक है। ऐसे में ट्रेन क्रॉस करवाने पर 20 से 25 मिनट का अतिरिक्त समय लग जाएगा। इसी वजह से महाकुंभ के दौरान अयोध्या रूट की ट्रेनों केे आने एवं जाने का रास्ता अलग-अलग इस बार रखा जा रहा है।

अपनी जमीन से अवैध कब्जे हटाएगा रेलवे

डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा ने कहा कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा प्रयागराज में रेलवे की जमीन में जो अवैध कब्जे हैं उसे हटाया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि प्रयाग जंक्शन से प्रयागराज संगम रेल ट्रैक किनारे कुछ अवैध कब्जे हैं। इसी तरह प्रयाग-फाफामऊ रेलखंड पर शिवकुटी के पास और प्रयाग से प्रयागराज जंक्शन के बीच एलआईसी कालोनी के पास भी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसके पूर्व प्रयाग स्टेशन पर जीएम और डीआरएम ने वहां लगाए गए पुस्तक स्टॉल को भी देखा। इस दौरान सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार आदि अफसर मौजूद रहे।

आज चेयरमैन रेलवे बोर्ड के आने की चर्चा

चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार रविवार को प्रयागराज पहुंच सकते हैं। यहां वह प्रयाग, फाफामऊ और प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि उनके आगमन की शनिवार शाम तक आधिकारिक कार्यक्रम रेलवे की ओर से जारी नहीं हुआ है। इस बारे में सीपीआरओ एनसीआर शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि अगर सीआरबी के आगमन की कोई सूचना आएगी तो जरूर अवगत कराया जाएगा। उधर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा का शनिवार को प्रयागराज आगमन सीआरबी के दौरे से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies