अपर पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की सहअध्यक्षता में हिंदू, मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक सम्पन्न
सभी धर्मगुरू व सम्भ्रांत नागरिक सामाजिक कटुता व वैमनस्यता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस व प्रशासन को करायेें अवगत
अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की सहअध्यक्षता में बुधवार को त्रिवेणी सभागार, पुलिस लाइन में सामाजिक सौहार्द, एकता, भाईचारा बढ़ाने एवं आपसी समन्वय के साथ समाज में शांति बनाये रखने हेतु हिंदू, मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची ने बैठक में कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के सम्बंध में बहुुत सख्त है तथा जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी गलत कार्य व अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, तो आप सभी पुलिस को सूचित करें, जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय से प्रभावी कार्यवाही हो सके और सामाजिक, धार्मिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के बारे में भी पुलिस को सूचित करें, जिससे अफवाहों पर समय रहते विराम लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी देता है, तो उसके बारे में अवगत करायें, जिससे सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए कार्यवाही की जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है, जो अपने निहित स्वार्थवश या बहकावे में आकर लोगो के मध्य सामाजिक कटुता व वैमनस्यता फैलाना चाहते है, जिससे हमारी कानून व्यवस्था प्रभावित हो। हम आप सभी धर्मगुरूओं व सम्भ्रांत नागरिकों से अपेक्षा करते है कि ऐसे सामाजिक कटुता व वैमनस्यता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस व प्रशासन को अवगत करायेें, जिससे सम्बंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सके। आपके माध्यम से सभी लोगो को यह संदेश जाना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे धर्म के विरूद्ध कोई ऐसी टिप्पणी न करें, जिससे कि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे और ऐसी आसामाजिक गतिविधि का हिस्सा न बने, जिससे धार्मिक एकता प्रभावित हो। कोई भी व्यक्ति दुराभाव से ग्रसित होकर सोशल मीडिया पर गलत विचार व्यक्त न करें, जिसके गम्भीर परिणाम पूरे समाज को भुगतना पड़े। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने नेतृत्व में धार्मिक जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये तथा आप जहां भी धार्मिक सभाओं या कार्यक्रमों में सम्मिलित होते है, वहां पर आपसी भाईचारे को बढ़ाये जाने के विषय में चर्चा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे समाज के प्रबुद्धजन है, अतः हम आपसे अपेक्षा करते है कि एकता, भाईचारा, आपसी समन्वय एवं सामाजिक सौहार्द बनाने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और आपका पुलिस व प्रशासन के साथ लगातार संवाद बना रहे।
इस अवसर पर उपस्थित धर्मगुरूओं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा सामाजिक सौहार्द व एकता बनाये रखने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए गए। इस अवसर पर हिंदू, मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ डीसीपी नगर श्री अभिषेक भारती, डीसीपी गंगापार श्री कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी यमुनापार श्री विवेक चंद्र यादव, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।