इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा प्रयागराज के सहयोग से आज दिनांक 09 अक्टूबर 24 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा जमुनीपुर प्रयागराज मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी जिला शाखा प्रयागराज के चेयरमैन डा आशु पाण्डेय , सचिव डा अरूण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष डा रोहित पाण्डेय सहित बेली हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रवीण पटेल जी सांसद फूलपुर प्रयागराज रहे। डा आशु पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी/ चेयरमैन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि एंव शिविर मे आये जन सामान्य का स्वागत करते हुए जनपद प्रयागराज मे रेड क्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि महोदय ने जनपद प्रयागराज मे रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और भविष्य मे और अधिक कार्य करने हेतु सुझाव भी दिये l कार्यक्रम के अन्त मे डा अरूण कुमार तिवारी जिला क्षय रोग अधिकारी/ सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि महोदय सहित सभी उपस्थित प्रतिभागीयो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। डा अरूण कुमार तिवारी जिला क्षय रोग अधिकारी/ सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि इस अवसर पर चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मीयो द्वारा कुल 54 यूनिट मानव रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डा आशु पाण्डेय , मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज महोदय द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान कर किया गया इस अवसर पर डा रोहित पाण्डेय ने 58 वी बार स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा क्षेत्र के लगभग 450 लोगो स्वास्थ्य परीक्षण और दवा प्राप्त की। इस अवसर पर एच आई वी/ एड्स, क्षयरोग, तम्बाकू आदि से होने वाली बीमारियो के विषय मे उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया।