12 ड्राइविंग टेªनिंग सेटरों के लिए परिवहन विभाग एवं मारूति सुजकी इंडिया लि0 के मध्य आज हुआ एमओयू
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

12 ड्राइविंग टेªनिंग सेटरों के लिए परिवहन विभाग एवं मारूति सुजकी इंडिया लि0 के मध्य आज हुआ एमओयू



12 ड्राइविंग टेªनिंग सेटरों के लिए परिवहन विभाग एवं मारूति सुजकी इंडिया लि0 के मध्य आज हुआ एमओयू 


सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में यह एमओयू साबित होगा मील का पत्थर


ड्राइविंग टेªनिंग की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी

-श्री दयाशंकर सिंह


लखनऊः 09 अक्टूबर, 2024


आज परिवहन विभाग एवं मारूति सुजकी इंडिया लि0 के मध्य कुल 10 डीटीटीआई (ड्राइविंग टेªनिंग एवं टेस्टिंग इंस्टीट्यूट) एवं 02 एडीटीटी कुल 12 जगहों पर सीएसआर फण्ड से निःशुल्क आटोमेशन किये जाने हेतु एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर ंिसंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 जनसंख्या की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही सबसे ज्यादा हाईवे वाला प्रदेश भी है। मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में उ0प्र0 हर क्षेत्र मंे लगातार प्रगति कर रहा है। पहले जहां प्रदेश में यात्रा करने में 20-20 घंटे लग जाते थे, वहीं अब केवल यात्रा करने में 07 से 08 घंटे ही लगते हैं। कुछ समय पूर्व बलिया से लखनऊ आने में उन्हें खुद 14 से 15 घंटे लगते थे। अब एक्सप्रेसवे के बनने से यह दूरी 04 से 05 घंटे में तय हो जा रही है। साथ ही सड़क सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है, इसी के दृष्टिगत आज 12 जगहों पर ड्राइविंग के लिए इस्टीट्यूट हेतु मारूती सुजकी के साथ बड़ा एमओयू हुआ। इससे प्रदेश में अब कुशल ड्राइवर उपलब्ध होंगे। 

परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा को विभाग ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और सड़क सुरक्षा की बाधाओं को दूर करने के लिए विभाग निरन्तर प्रयास भी कर रहा है। प्रदेश में कुल 10 जगहों मुरादाबाद, मेरठ, बस्ती, मिर्जापुर, बरेली, झांसी, अलीगढ़, देवीपाटन-गोण्डा, आजमगढ़ एवं मुजफ्फरनगर में डीटीटीआई एवं आजमगढ़ एवं प्रतापगढ़ में एडीटीटी के संचालन हेतु उक्त एमओयू हुआ है।

परिवहन मंत्री ने कहा है कि बहुत जल्द ही मारूति सुजकी 12 ड्राइविंग टेªनिंग इस्टीट्यट प्रदेश को उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि आज परिवहन विभाग स्क्रैप पालिसी, फिटनेस एवं ड्राइविंग स्कूल से लेकर हर क्षेत्र में अव्वल है। आज उ0प्र0 परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के कार्यप्रणाली की प्रशंसा देश के अन्य राज्यों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले ड्राइविंग की ड्राइविंग टेªनिंग की व्यवस्था जहाजों के उड़ाने वाले पायलटों को थी परन्तु डीटीटीआई के संचालन से यह व्यवस्था अब आमजन को भी मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि सड़क सुरक्षा के सभी नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने समाजहित में इस नेक कार्य के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ मारूति सुजकी के तरफ से आये अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। इन सेंटरों पर कुल 08 प्रकार के टेस्ट की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा 05 जगहों यथा अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागरा एवं मथुरा में मारूति सुजकी के साथ परिवहन निगम का एमओयू हो चुका है। इस प्रकार कुल 17 ड्राइविंग टेªनिंग टेस्टिंग इंस्टीट्यूट प्रदेश में संचालित होगे।

अपर मुख्य सचिव परिवहन श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 परिवहन मंत्री जी के निर्देशन में परिवहन विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। दुर्घटनाओं के पश्चात दुर्घटना स्थल पर अधिकारियों के भेजने एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जाता है। उक्त एमओयू के पश्चात कुशल ड्राइवरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी आयेगी। साथ ही विभाग वाहनों के फिटनेस एवं ओवर स्पीडिंग व ओवर लोडिंग के दिशा में भी निरन्तर अभियान चलाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के एवं परिवहन मंत्री जी के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

इस अवसर पर मारूति सुजकी इंडिया लि0 के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राहुल भारती ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे इस महत्वपूर्ण परियोजना में हमारे ऊपर भरोसा करने के लिए हम मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 परिवहन मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं। हम साथ मिलकर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की मूल्यांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और स्वचालित बनाने का कार्य करेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग का आटोमेशन एक सकारात्मक बदलाव के दौर का शुरूआत करेगा। जो केवल सक्षम उम्मीदवारों को ही ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना सुनिश्चित करके सड़क दुर्घटनाओं को कम से कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। 

इस अवसर पर परिवहन आयुक्त श्री चंद्रशेखर सिंह, एमडी परिवहन निगम श्री मासूम अली सरवर, विशेष सचिव श्री केपी सिंह, मि0 तरून अग्रवाल, सीनियर वाइस प्रेसीडेंड सीएसआर हेड मारूति सुजकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies