नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण फकीरेगंज,प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा ने किया राष्ट्रगान संदेश वाचन एवं विचार गोष्ठी के उपरांत कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दीकी विभिन्न प्रखंड के सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सिविल डिफेंस चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जिला प्रशासन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सायं 3:00 बजे से सिविल डिफेंस द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में सर्वधर्म सभा तथा शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई, विभिन्न धर्मगुरु, समाजसेवियों, शिक्षाविदों एवं कलाकारों का सम्मान चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता द्वारा हुआ।कार्यक्रम में उपनियंत्रक नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन अनिल कुमार ,डिप्टी चीफ वार्डन साजिद हुसैन सिद्दीकी, डिवीजनल वार्डन महेंद्र सक्सेना तथा बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन डॉक्टर रंजना त्रिपाठी ने किया।
नीरज मिश्रा
उप नियंत्रक ,नागरिक सुरक्षा
प्रयागराज।