प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना खेजुरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर मे एक महिला को धूर्त बना कर,नशीला पदार्थ सुंघा मंगल सुत्र ले भागे शातिर बदमाश।
पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि मंगलवार की दोपहर खेजुरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर स्थित राजभर बस्ती के (जंगली) शिवजी राजभर की पत्नी श्रीमती राधा देवी को अकेला पा कर उन्हें यह बताया गया कि उनका फ्री का गैस सिलेंडर सरकार द्वारा मिल रहा है। और आप का भी नाम सूची में आ गया है। आप अपना आधार कार्ड,पासबुक और अपना फोटो हमें दे दो। श्रीमती राधा देवी ने आधार कार्ड और पास बुक तो उन्हें दे दिया। परन्तु फोटो ढूढने के लिए जैसे ही घर के अंदर जाने लगी तभी अपराधियों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा कर उन्हें अचेत कर उनका मंगल सुत्र झपट कर अपाची मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गांव वालों ने इस घटना का,जब सी सी टीवी कैमरा में चैक किया तो अपराधियों के मोटरसाइकिल का नंबर तो नज़र नहीं आया, शातिर बदमाशो का चेहरा भी स्पष्ट नज़र नहीं आया। इस घटना से गांव के लोगों के साथ साथ क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।