मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
मोहर्रम के दसवें दिन आज कर्बला में दफन हो रहे हैं ताजिए, शहर के बड़ी बुआ स्थित कर्बला में दफन किए जा रहे ताजिए,शहर की अंजुमन जुलूस निकालकर पहुंच रहे हैं कर्बला पर, जुलूस व कर्बला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मुसलमानो के लिए बेहद गम भरा होता है मोहर्रम का महीना, पैगंबर मोहम्मद साहब की नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी कर्बला की जंग में हुए थे शहीद, उन्हीं की याद में मनाया जाता है मोहर्रम,अयोध्या में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक आज कर्बला में दफन हो रहे हैं ताजिए वहीं सड़कों पर शिविर लगाकर लोगों को शरबत हुआ सबील बांटा गया मोहर्रम को लेकर जाहिद वारसी बाबा ने कहा कि आज के दिन ताजिया दारान 10 दिन तक तजिया रखकर बड़ी बुआ व शहादतगंज की कर्बला में जाकर दफन करते हैं वहीं मुफ्ती शमशुल कमर फैजी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ कर्बला में मौजूद थे यजीद ने 12 000 फौजियों को भेज कर उन सभी का कत्ल करने का मंसूबा बनाया और कर्बला में उन सभी को शहीद कर दिया आज इसी गम में मोहर्रम का जुलूस हुआ और कर्बला में ताजिया दफन की जाती है और शहीदों के नाम से फ़ातिया भी की जाती है जगह-जगह मंच के माध्यम से इमाम हुसैन की याद में प्रोग्राम भी किए जाते हैं मोहल्ला हंसनू कटरा में भी ज़िक्रे शोहदाये कर्बला के प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी जाने-माने ओलिमा व धर्म गुरु मौजूद रहे।
