भाजपा को प्रदेश की सरकार से बाहर का रास्ता दिखाने का लक्ष्य तय करेगा उपचुनाव:----- सांसद लाल जी वर्मा
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

भाजपा को प्रदेश की सरकार से बाहर का रास्ता दिखाने का लक्ष्य तय करेगा उपचुनाव:----- सांसद लाल जी वर्मा

 


अयोध्या:

हमारे जाना बाजार संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह के बहाने विधानसभा के उप चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव पर निशाना साधा ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा ने कहा आगामी 2027 में भाजपा को प्रदेश की सरकार से बाहर करने के लिए उपचुनाव लक्ष्य तय करेगा । इसलिए अभी से सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए । चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने गुमराह किया नहीं तो इंडिया गठबंधन की सरकार बनती। वहीं भाजपा अपने अहंकार के चलते लोकसभा चुनाव हार गई । क्योंकि संविधान बदलने, लोकतंत्र समाप्त करके एक दलीय राज्य करने की सोच रखती थी । संसदीय क्षेत्र अंबेडकर नगर के विधानसभा गोसाईगंज के जाना बाजार में बंधन मैरिज लान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह की अध्यक्षता सियाराम निषाद तथा संचालन मायाराम यादव ने किया । समारोह को नवनिर्वाचित सांसद के अलावा राष्ट्रीय महासचिव भीम निषाद, ,पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव ,जिला अध्यक्ष अयोध्या पारसनाथ यादव, तिलकराम वर्मा, डॉक्टर देश दीपक वर्मा, स्नेह लता निषाद, रामजक निषाद, संजय यादव, जगन्नाथ पाल विजय बहादुर पटेल ,प्रेम नारायण यादव, कमला प्रसाद बागी, राम नवल वर्मा, अजीत पटेल सहित एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने समारोह को संबोधित किया । सभी नेताओं ने आगामी विधानसभा उपचुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रूप से कार्यकर्ताओं कोअभी से तैयार रहने की बात कही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies