युवा सशक्तिकरण ही देश का भविष्य है - विधायक सरोजनी नगर
दिवाकर सिंह
लखनऊ डा0 राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनी नगर आज इंटर नेशनल फादर्स डे के अवसर पर अपने मार्ग दर्शक प्रेरणा स्रोत स्व० पिता जी रण बहादुर सिंह की स्मृति में सम्पूर्ण सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र के गाँवों मे 100 “रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र” स्थापित हो, ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो, युवाशक्ति आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनें!
उक्त बातें डा0 राजेश्वर सिंह ने कही, आगे उन्होंने कहा कि दिनांक19 जून को प्रथम चरण में 04 केन्द्रों की स्थापना होने की बात करते हुए श्री सिंह ने कार्यक्रम में लोगों को पहुंच कर, साक्षी बनने की अपील की है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक, मेरे प्रेरणास्रोत पूज्य पिता स्व. रण बहादुर सिंह जी Technology को Important tool मानते थे!पापा एक Decorated और सफल Police ऑफ़िसर थे! वे Allahabad विश्वविद्यालय से Physics में MSc (Gold Medalist) थे, IIT धनबाद से मेरी Engineering की पढ़ाई भी उन्हीं का सपना था!
आज International Father's day के अवसर पर सरोजनीनगर में उनकी स्मृति में “रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र” की नींव रख रहा हूं, यह उनके सपनों की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है!
“रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र” का उद्देश्य है: Digital Education का विस्तार, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से योजनाओं को सुलभ बनाना और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य युवा सशक्तिकरण को रोज़गार से जोड़ना! मेरा लक्ष्य सरोजनीनगर के प्रत्येक गांव में 100 “रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र” स्थापित हो, ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो, युवाशक्ति आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनें!
इस कड़ी के प्रथम चरण में, 04 रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों के शुभारम्भ
दिनांक 19 जून को,समय: शाम 05:00 बजे,
स्थान: कटियार मार्केट, रसूलपुर रोड, हरौनी, लतीफ़ नगर, लखनऊ, होना सुनिश्चित हुआ है।इस अभिनव पहल के आप सभी साक्षी बनें!सबका स्वागत, अभिनंदन है!