प्रयागराज: हाई सिक्योरिटी का ये हाल है बाक़ी का क्या कहना? ध्यान से दिखवा लें कहीं किसी बदनीयत से कोई आदमी तो अंदर नहीं है। मुंडेरा मंडी स्थित मतगणना स्थल के हाईसिक्योरिटी कमरे में रिकॉर्ड के साथ कुत्ता बंद हो जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए चुटकी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अमर उजाला में छपी खबर को पोस्ट करते हुए लिखा... हाई सिक्योरिटी का ये हाल है बाक़ी का क्या कहना? ध्यान से दिखवा लें कहीं किसी बदनीयत से कोई आदमी तो अंदर नहीं है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि मुंडेरा मंडी में मेजा विधानसभा क्षेत्र के कमरे में चुनावी प्रपत्रों के साथ एक कुत्ते को भी बंद कर दिया। वह रात भर चिल्लाता रहा। रविवार को प्रशासनिक अफसरों को इसकी सूचना मिली तो कुत्ते को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई। हाई सिक्योरिटी वाले कमरे में रखे प्रपत्रों को नुकसान न हो, सो इलाहाबाद संसदीय सीट के सभी प्रत्याशियों को बुला लिया गया और देर रात उनकी मौजूदगी में कमरा खोलकर कुत्ते को बाहर निकाला गया। शनिवार को मतदान के बाद मतदान कर्मी ईवीएम और चुनावी संबंधी पत्र जमा करने के लिए मुंडेरा मंडी पहुंचे थे। वहां देर तक ईवीएम और प्रपत्र जमा कराए जाते रहे। ईवीएम को स्ट्रॉन्गरूम में रखा गया और प्रपत्रों को अलग कमरे में रख दिया गया। जिस कमरे में मेजा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े चुनावी प्रपत्र रखे गए, उसमें पहले से एक कुत्ता मौजूद था। किसी ने ध्यान नहीं दिया और कुत्ता उस कमरे में बंद हो गया।
रात में उसके चिल्लाने की आवाज आती रही। सुबह इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई तो पता चला कि प्रपत्रों वाले कमरे में कुत्ता बंद है। शाम को सभी प्रत्याशियों को सूचना देकर मुंडेरा मंडी में बुला लिया गया और उनकी मौजूदगी में रात 10:15 बजे के आसपास कमरे को खोला गया। कमरा खोलते ही कुत्ता तेजी से निकलकर भागा।