लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के लोक प्रिय विधायक डा0 राजेश्वर सिंह भइया जी आज दिनांक 4 अप्रैल से आगामी दिनांक 8 अप्रैल तक क्षेत्रीय प्रबुद्ध, वृद्ध एवं नौजवानों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर विकास के नये आयामो पर जहाँ चर्चा कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे वहीं क्षेत्रीय जनता की जन समस्याओं के निस्तारण का भी कार्य सम्पन्न करेंगे ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत् रहेगा जिसमें कोई संसोधन या परिवर्तन नहीं किया जायगा ।
बता दें कि विकास पुरुष के नाम से चर्चित जन - जन के हृदय में रचने एवं बसने वाले युवा हृदय सम्राट सरोजनी नगर क्षेत्र में नित नये आयाम से विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर न छोड़ने वाले डा0 राजेश्वर सिंह भइया जी आज अपने कार्यालय पराग चौराहे पर स्थित कार्यालय प्रांगण में जनसुनवाई करेंगे । मा० विधायक जी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत् रहेगा जिसमें कोई संसोधन या परिवर्तन नहीं किया जायगा ।
उक्त आशय की जानकारी सरोजनी नगर विधायक प्रतिनिधि के 0 एन0 सिंह सभासद, ने दी है । और क्षेत्रीय जनता से कार्यक्रमों में शिरकत कर लाभान्वित होने की अपील की है।