भव्य राम मंदिर निर्माण का पूरा हुआ संकल्प, काशी, मथुरा को भी मिल रहा दिव्य-भव्य स्वरूप - डा0 राजेश्वर सिंह
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

भव्य राम मंदिर निर्माण का पूरा हुआ संकल्प, काशी, मथुरा को भी मिल रहा दिव्य-भव्य स्वरूप - डा0 राजेश्वर सिंह

 



धारा 370 हटाई, कश्मीर में शांति आई!

CAA लागू किया,

दिवाकर सिंह


लखनऊ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए पीड़ित अल्पसंख्यकों को मिल रही भारतीय नागरिकता!

भारत ने G-20 की अध्यक्षता की,प्रत्येक नागरिक का सम्मान बढ़ा, आज विश्व के 62 देश भारतीयों को Visa On Arrival की सुविधा प्रदान करते हैं!

4 करोड़ परिवारों को खुद की पक्की छत मिली,
नए 3 करोड़ अतिरिक्त परिवारों को PM आवास देने की गारंटी है! 80 करोड़ को फ्री राशन मिल रहा, 11 लाख करोड़ की लागत से अगले 5 साल तक फ्री राशन योजना बढ़ाने की गारंटी है! यशस्वी प्रधानमंत्री


@narendramodi जी के लिए, देश की सुरक्षा, संवेदनशीलता, नागरिकों का सम्मान, श्रद्धा और आस्था सर्वोपरि है ! यह चुनाव राष्ट्र प्रथम और परिवार प्रथम की विचाराधारा तथा सनातन के सम्मान और सनातन को मिटाने वाली विचाराधारा के बीच की लड़ाई है!

आज लोधी भवन, दरोगा खेड़ा में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से जनप्रिय प्रत्याशी आदरणीय @mp_kaushal जी के साथ सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र (ग्रामीण) केंद्रीय चुनाव कार्यालय का विधि - विधान से उद्घाटन किया! कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक वोट को EVM तक पहुंचाने और आदरणीय कौशल किशोर जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया!


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह जी, वीरेंद्र तिवारी जी, वीरेंद्र प्रताप सिंह जी, अरविंद त्रिपाठी 'गुड्डू' जी, श्रीकृष्ण लोधी जी, के के अवस्थी जी, बली राम विश्वकर्मा जी, श्री राजेश सिंह चौहान जी, श्री शंकरी सिंह जी, श्री गंगा राम भारती जी, श्री विवेक राजपूत जी, श्री शिव बख्श सिंह जी, श्री मोहित तिवारी जी, श्री भुवनेन्द्र सिंह मुन्ना जी, श्री रणजीत रावत जी एवं अन्य कर्मठ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies