एनडीआरएफ ने माघ मेला पुलिस लाइन में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
आपदा जोखिम और न्यूनिकरण हेतु श्री मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में बुधवार को 11 एनडीआरफ वाराणसी की अरैल घाट पर तैनात अनुभवी एवं प्रशिक्षित टीम द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम को माघ मेला प्रयागराज पुलिस लाइन में पुलिस के कर्मीको,पी ए सी, जल पुलिस ,यातायात पुलिस को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया
टीम ने भूकंप से बचाव एवं बाढ़ से बचाव के तरीके एवं बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या ना करें, सीपीआर ,गले में फसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटो एवं सांप काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके ,जल संरक्षण तकनीक ,अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गर्जना, बिजली चमकना, दामिनी और सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया
इस अवसर पर श्री श्रद्धा नरेंद्र पांडे आईपीएस ( नोडल ऑफिसर माघ मेला प्रयागराज) एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे सभी ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रसंसनीय और शिक्षाप्रद बताया इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन के कार्मिक, पी ए सी,जल पुलिस आदि ने बढ़ चढ्कर हिस्सा लिया और इससे लाभान्वित और आपदा में राहत बचाव के तकनीक को बारीकी से जाना
Inspector Anil Kumar
6361622466

