मेजा प्रयागराज: रविवार दिनांक 10 जुलाई 2022 को मेजा ऊर्जा निगम में द्विवर्षीय कार्यकाल 2022-24 हेतु एनटीपीसी मेजा कार्यपालक संघ का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। एनटीपीसी कार्यपालको ने श्री राकेश द्विवेदी जी को कार्यपालक संघ के अध्यक्ष के रूप में भारी मतो से विजयी बनाया वहीं दूसरी तरफ श्री धर्मेन्द्र सिंह को निर्विरोध रूप से महासचिव चुना गया। समस्त कार्यपालको ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान किया। चुनाव में 90 प्रतिशत लोगो द्वारा मतदान किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री द्विवेदी जी ने अपने विजयी संबोधन में कार्यपालको के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहने के अपने द्रण संकल्प को दोहराया और सभी को साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया । नवनिर्वाचित महासचिव श्री धर्मेन्द्र सिंह ने पुनः एकबार एनटीपीसी कार्यपालकों के गरिमा की रक्षा हेतु निर्मित संघ के बायलॉज में उल्लेखित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु निडरता पूर्वक कार्य करने की अपनी संकल्पता को दोहराया ।