आज स्वच्छता पखवाड़ा और एलपीजी पंचायत जे के गैस एजेंसी द्वारा ग्राम कुंवरपट्टी में मनाया गया । जिसमे मुख्य अतिथि उरुवा मंडल के अध्यक्ष रोहित पांडेय,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा,एवम अभिषेक मिश्र मंडल उपाध्यक्ष (प्रदेश सचिव राष्ट्रीय हिंदू संघ उत्तर प्रदेश) ,विवेक कुमार प्रधानाचार्य थे।जहा मुख्य अतिथि रोहित पांडेय और प्रदेश सचिव अभिषेक मिश्र द्वारा लोगो को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा पूरे देश में एलपीजी पंचायत मनाया जा रहा है। वही जे के गैस एजेंसी के संस्थापक प्रभु नाथ मिश्र द्वारा भी एलपीजी पंचायत मनाया गया और लोगो को उज्जवला कनेक्शन ,और नॉर्मल कनेक्शन के बारे में बताया गया। वही गैस एजेंसी के मैनेजर अमित कुमार मिश्र ( पू•जिला पंचायत सदस्य ) द्वारा प्रधानमंत्री के योजनाओं के बारे में लोगो को बताया । एचपीसीएल के डीजीएम स्वप्न समीर इक्का और सेल्स ऑफिसर राजन चौधरी द्वारा सभी एजेंसी मिलिको को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी
जिसमें अनीता ,सावित्री ,इंद्रवती ,सर्वेश मिश्र ,शिव ओम ,राम सिंह आदी लोग मजूद रहे।