SSC MTS Result, SSC MTS Category Wise Cut Off List: कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने एमटीएस पेपर-1 2020 का रिजल्ट (SSC MTS Result) जारी कर दिया है. जिसके अनुसार कुल 44680 उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस पेपर-2 के लिए सफल घोषित किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा के कटऑफ की बात करें तो बिहार राज्य का कटऑफ (SSC MTS Cut Off) सबसे ज्यादा 93 पार गया. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड का कटऑफ भी काफी हाई रहा. परीक्षा में कुल 44680 उम्मीदवारों में से ओबीसी वर्ग के 11600, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 3070 एवं सामान्य वर्ग के 18480 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं.
बता दें कि उम्मीदवारों के अंक 14 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध होंगे. फिलहाल राज्यवार कैटेगरी के अनुसार परीक्षा का कट ऑफ नीचे साझा किया जा रहा है. कटऑफ चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से रिजल्ट का नोटिफिकेशन देखें, जिसमें पेज नंबर 10 से राज्यवार कट ऑफ लिस्ट दी गई है.