प्रयागराज, (संपादक) यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बाद कुछ ऐसा हुआ कि अब हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर बूथ पर तीन मार्च यानी गुरुवार को पुनर्मतदान होगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने पुनर्मतदान का आदेश जारी किया। रविवार को हुए मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी से चुनाव बस्ता गुम हो गया था। इस मामले में लापरवाह पीठासीन अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। पीठासीन अधिकारी ने धूमनगंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है लेकिन बस्ता मिल नहीं सका है।59 फीसद से ज्यादा हुआ था इस बूथ पर मतदान 27 फरवरी को 12 विधानसभा के लिए 5080 बूथों पर मतदान कराया गया। सुबह सात से शाम छह बजे तक हंडिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 311 प्राइमरी विद्यालय मानिकपुर में मतदान हुआ। इस बूथ पर 1058 वोटर हैं। इसमें 545 पुरुष और 513 महिलाएं है। इसमें 287 पुरुषों और 343 महिलाओं ने मतदान किया। यहां पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में मतदान प्रति उत्साह रहा। शाम छह बजे तक 59.55 फीसद मतदान हुआ। मतदान करने के बाद पीठासीन अधिकारी चुना बस्ता और ईवीएम मशीन लेकर जमा करने के लिए मुंडेरा मंडी को रवाना हुए। वह मुंडेरा मंडी पहुंचे तो उनका चुनाव बस्ता रास्ते में कहीं गुम हो गया। उन्होंने इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अफसरों को दी। सोमवार को दिनभर इसकी तलाश हुई लेकिन नहीं मिली। फिर शाम को इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दी गई। मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने वहां पर प्रदेश के छठवें चरण के मतदान के साथ कराने का फैसला लिया है। उप निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि उस बूथ पर हुए मतदान को शून्य मान लिया गया है। अब उस बूथ पर तीन मार्च को मतदान कराया जाएगा। फिर मतों की गणना 10 मार्च को होगी। वहां पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होगी। मतदान के लिए प्रत्याशियों के सामने स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकाली जाएगी। वही प्रेक्षक की निगरानी में मतदान कराया जाएगा। रोजनामचा में दर्ज की गई रिपोर्ट धूमनगंज थाने में पीठासीन अधिकारी उदय राज ने रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद वह अपने सहयोगियों के साथ रोडवेज बस में मुंडेरा मंडी ईवीएम जमा करने पहुंचे तो बहुत भीड़ थी। बस से सहयोगियों के साथ नीचे उतरे लेकिन चुनाव की पूरी सामग्री नहीं उतार सकें। इसी बीच चालक चुनाव संबंधित बैग लेकर चला गया। थाना प्रभारी धूमनगंज अनूप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रोजनामचा में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।