प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर कस्बा में समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के द्वारा कांवड़ियों पर दिए गए बयान के विरोध में सोमवार को कस्बे की अधिकांश दुकानें बंद रही। हिंदू संगठनों ने बाजार बंद का किया था आह्वान,स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक के बयान को हिन्दू आस्था पर चोट बताया। हिन्दू संगठनों व व्यापारियों के द्वारा विधायक का पुतला दहन किया गया। बाजार में दिन भर सन्नाटा छाया हुआ था, स्थानीय पुलिस दल बल भी मुस्तैद रही। कांवड़ियों के प्रति बोले गए बयान पर गलती ज़ाहिर करते हुए,विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने मांगी थी माफी, लेकिन विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा।