यूक्रेन से प्रयागराज आए 3 छात्र मोदी से मिलेंगे
युद्ध की विभीषिका झेल रहे यूक्रेन से प्रयागराज वापस लौटे 3 मेडिकल छात्र आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। तीनों छात्रों से अपने कार्यालय में जिलाधिकारी संजय खत्री ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा है। इसके बाद एडीएम फाइनेंस की निगरानी में तीनों छात्र वाराणसी के लिए रवाना हो गए
मेडिकल स्टूडेंट्स ने डीएम से साझा किए अनुभव
जिलाधिकारी संजय खत्री ने विशाल कुमार उमर वैश्य पुत्र अशोक कुमार उमर वैश्य निवासी पैडउल्लागंज हंडिया, रितिक दिवाकर पुत्र बोलता प्रसाद साकेत नगर धूमनगंज व रुचि पांडेय पुत्री घनश्याम पांडेय निवासिनी सुलेम सराय प्रयागराज से मुलाकात की। तीनों मेडिकल स्टूडेंट्स मंगलवार--बुधवार की रात प्रयागराज पहुंचे हैं। तीनों युक्रेन में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। मुलाकात के दौरान तीनों छात्रों ने बताया कि किस तरह यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे हुए थे, लेकिन भारत सरकार की पहल से काफी छात्र वतन वापसी कर चुके हैं। मुश्किल हालात में देशवासियों व सरकार ने उनकी काफी मदद की है इसे वह कभी नहीं भुला पाएंगे।
जिलाधिकारी संजय खत्री ने आगे भी उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है। संजय खत्री ने बताया कि तीनों विद्यार्थियों को एडीएम फाइनेंस की देखरेख में बनारस के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह तीनों छात्र मिलेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। पीएम ने तीनों से मिलने की इच्छा जताई थी।
अब तक यूक्रेन से प्रयागराज पहुंचे 12 छात्र
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक यूक्रेन से प्रयागराज 12 छात्र सकुशल पहुंच चुके हैं। भारत सरकार की पहल पर इन छात्रों को यूक्रेन से नई दिल्ली लाया गया इसके बाद नई दिल्ली से फ्लाइट द्वारा लखनऊ लाया गया। लखनऊ से भारत सरकार के अधिकारियों की देखरेख में इन छात्रों को प्रयागराज लाकर उनके परिजनों को सौंपा गया है।
ये छात्र यूक्रेन से आए वापस
जिन छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से प्रयागराज लाया गया है उनमें फूलपुर निवासी अभिनव पुत्र सुनील कुमार, सुलेम सराय निवासी अमन सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह, कठऔली मेजा खास के रहने वाले अमित मिश्रा पुत्र प्रभा शंकर मिश्रा, नेहरू पार्क नीम सराय के रहने वाले दीक्षांत श्रीवास्तव पुत्र रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सहसो भोजपुर के रहने वाले मोहम्मद अफजल पुत्र अब्दुल खालिक, साकेत नगर धूमनगंज के रहने वाले रितिक दिवाकर पुत्र बोलता प्रसाद, सुलेम सराय की रहने वाली रुचि पांडेय पुत्री घनश्याम पांडेय, कल्याणी देवी के रहने वाले सौरभ केसरवानी पुत्र किशोरीलाल केसरवानी, गुरु नानक नगर केले थ्री में रहने वाले अर्पित सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह, गंगोत्री निवास मायापुरी कॉलोनी जोशी की रहने वाली तृप्ति वैभव, पैडुल्ला गंज हंडिया के रहने वाले विशाल कुमार उमर वैश्य पुत्र अशोक कुमार उमर वैश्य, काजीपुर नैनी के रहने वाले शिवम यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव शामिल है। ये सभी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए थे। काफी जिद्दोजहद के बाद वापस लाया गया है।