एक्टर, प्रोड्यूसर और एन्टरप्रेन्योर कमल दिगिया पूरे देश में अपने बैक टू बैक सक्सेसफुल सॉन्ग से धूम मचा रहे हैं. कम के दो सॉन्ग, ‘पनघट’ और ‘राम माफ़’ लॉन्च होते ही ऑडियंस की जुबां पर चढ़ गए. अब उनका एक नया सॉन्ग ‘नॉटी सैयां’ भी लॉन्च होने वाला है. ‘नॉटी सैयां’ (Naughty Sainyaan Song) में कमल दिगिया और दीप्ति सदवानी लीड रोल में होगी. इस गाने को साहिल संधू ने डायरेक्ट किया है और दिगिया ने इस म्यूजिक को प्रोड्यूस भी किया है.
‘नॉटी सैयां’ (Kamal Digiya Naughty Saiyaan) में रिकी सिंह का म्यूजिक होगा जो मोनिका शर्मा के साथ इसे गा रहे हैं. ‘नॉटी सैयां’ का ऐलान दोनों ने फर्स्ट लुके साथ किया है. पोस्टर में सेंसेशनल और सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है. कमल खुद भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह अपने प्रोजेक्ट में कई अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं.
कमल दिगिया ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, “अभिनय एक ऐसी चीज रही है, जिसके बारे में मैं बचपन से ही जुनूनी रहा हूं, लेकिन मुख्य रूप से एक सफल बिजनेस ओनर होने के नाते मेरी अन्य रुचियां भी थीं. मैं अपने सभी पसंदीदा अभिनेताओं को टेलीविजन और सिनेमाघरों में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और किसी दिन उसी स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य रखता हूं”
कमल दिगिया में एक्टिंग का जुनून
कमल दिगिया ने आगे कहा, “अपनी पढ़ाई खत्म करने और अपना बिजनेस स्थापित करने के बाद, मैंने फैसला किया कि यह मेरे एक्टिंग के जुनून को आगे बढ़ाने का समय है और मैंने किया. यह कहना कि यह पूरा हो रहा है, एक ख़ामोशी होगी. मैं भविष्य के लिए उत्साहित हूं.”
कमल दिगिया की म्यूजिक कंपनी
कमल दिगिया भारत में प्रीमियम अल्कोहल के प्रमुख आयातकों में से एक है. वह देश भर में आयातित शराब के डिस्ट्रिब्यूटर हैं. वह राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने यहीं अपनी शुरुआती से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. कमल की दिगिया म्यूजिक नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है.