मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, रंगोली रही आकर्षण का केंद्र
प्रकाशनार्थ 24/01/2026
उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है। आध्यात्मिक, साहित्यिक, पौराणिक, ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है। देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।
शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है। देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है। उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा, उद्योग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:संदेह अग्रणी प्रदेशों में शुमार रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग की सराहना की। कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरों की सराहना की गयी। जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया । उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया। जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा। जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल, श्रेष्ठ पाण्डेय, डॉ तूबा फात्मा, शिवा मिश्रा, नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
इससे पूर्व प्रारंभ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।

