टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गए दूसरे T20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड ने 209 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।भारत ने सात विकेट से जीता मुकाबला
भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान मिचेल सैंटनर की नाबाद 47 और रचिन रवींद्र की 44 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके लिए ईशान किशन ने 76 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
भारत को तीसरा झटका ईशान किशन को लगा। ईश सोढ़ी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वह 32 गेंदों में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब सूर्यकुमार यादव का साथ देने शिवम दुबे आए हैं।

