प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर इण्टर कालेज के प्रांगण में बुधवार को प्रशासन की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों की काफी भीड़ रही।
कार्यक्रम में विधायक बाँसडीह केतकी सिंह,चेयरमैन मनियर बुचिया देवी,ई ओ संदीप कुमार,विजय कुमार सिंह पप्पू जी,श्रीनिवास मिश्र (पूर्व प्रधान),पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्त,कन्हैया सिंह,कंचन सिंह,अभय सिंह द्वारा ठण्ड से बचाव हेतु नगरपंचायत के सभी 14 वार्डों के 1500 जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया। कम्बल पा कर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और वे चेयरमैन को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दुआयें देते देते अपने घरों को वापस गए।
