गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के सुसुंडा गांव में छप्पर उजाड़ने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई और आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव में आईं दो महिलाएं भी चोटिल हो गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिलाओं को भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर परसपुर थाने में नामजद आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थिति को देखते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।
