प्रयागराज 16/01/2026: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में आगामी 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूर्ण उत्साह, गरिमा एवं उल्लास पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश यादव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही लघु फिल्म एवं रंगोली निर्माण, क्विज प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आयोजन तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। समारोह के नोडल अधिकारी प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता 21 जनवरी 2026 तथा क्विज प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजन 24 जनवरी 2026 को होगा। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में 24 जनवरी 2026 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन की सफलता के लिए प्रोफेसर मीरा पाल, प्रोफेसर पी के पांडेय, प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी तथा प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश यादव की समन्वित टीम तैयार की गई है।
डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र
जनसंपर्क अधिकारी
