श्रद्धालूओं,सनातनियों एवं विभिन्न संस्कृतियों के संगम का स्थल माघ मेला 2026 प्रयागराज परेड ग्राउंड सेक्टर 3 स्थित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से कला संगम के आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

श्रद्धालूओं,सनातनियों एवं विभिन्न संस्कृतियों के संगम का स्थल माघ मेला 2026 प्रयागराज परेड ग्राउंड सेक्टर 3 स्थित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से कला संगम के आयोजन


 06 जनवरी। श्रद्धालूओं,सनातनियों एवं विभिन्न संस्कृतियों के संगम का स्थल माघ मेला 2026 प्रयागराज परेड ग्राउंड सेक्टर 3 स्थित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से कला संगम के आयोजन में  आज वाराणसी के प्रख्यात कलाकार देवाशीष डे ने शास्त्रीय संगीत की तान "नीलिमा लालिमा, कहुं श्वेता कहुं वेता".......

"शिव की जटा में देखिए, क्या क्या बहार है" जिसे श्रोतागणों ने पूरी तन्मयता से सुना और सराहा। 

उपरांत इसके दूसरी प्रस्तुति डाक्टर शिवानी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध भजन गायिका ने गंगा/यमुना मैय्या की महिमा गान करते हुए बहुत सुंदर भजन गाये "दौड़त कि आवें जहां दुनिया बदली, बहुतै नीक लागे संगम की नगरी"... 



"गंगा द्वारे बधइया बाजे, मैय्या के तीरे तीरथ बसत है...."

अपने सुमधुर भजनों से श्रोतागणों के कानों में रस घोलती रहीं। 

 सलटू राम व टीम  द्वारा गाजीपुर का धूमिया लोकनृत्य का ह्रदय को स्पर्श करने वाला प्रदर्शन किया।

मथुरा से आये ब्रज के लोक गीत कलाकार कपिल शर्मा ने अपनी तान से जनता का दिल जीत लिया।"गोपी बनकर शंकर आये,महारास के दर्शन पाये, मनमोहन के मन को भाये....." का मधुर संगीत प्रस्तुत किया।

लोक नृत्य नाटिका की प्रख्यात कलाकार  सोनाली चक्रवर्ती व टीम प्रयागराज ने "राम मय हनुमान" लोक नृत्य नाटिका का सुन्दर मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया । 

तत्पश्चात आज के दिवस की सेलिब्रिटी कलाकार मधुमिता भटृचार्य व टीम जो वाराणसी से  शास्त्रीय संगीत की प्रख्यात कलाकारा हैं ने राग यमन, विलाम्बर चाल, द्रुत ख्याल, तीन ताल व दादरा का मन मोहने वाला राग पेश किया साथ ही सुन्दर भजन को गाकर श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया।

उद्घोषिका शांभवी शुक्ला ने मंच का सुन्दर संचालन कर जनता को बांधे रखा।

सभी कलाकारों व टीमों को नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र व गुलाम सरवर द्वारा अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies