श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-08/2026 धारा 190/191(2)/191(3)/105/110/333/118(1) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त 1. संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 उदयराज पाण्डेय, 2. रजनेश कुमार पुत्र विजय कुमार पाण्डेय निवासी राजाजोत थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को कठौवा पुल के आगे आर्यनगर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 13.12.2025 को वादिनी श्री संतोष कुमार मिश्रा पुत्र जनार्दन प्रसाद नि0 ग्राम राजाजोत थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 11.01.2026 को शाम 05.30 बजे विपक्षी गण 1. संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 उदयराज पाण्डेय, 2. रजनेश कुमार पुत्र विजय कुमार पाण्डेय निवासी राजाजोत थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा आदि के द्वारा उनके ससुर ध्रुव नरायन तिवारी पुत्र समयदीन उम्र करीब 70 वर्ष, वादी के पुत्र रामबाबू, वादी की पत्नी मनशा देवी व उषा देवी पत्नी गुडडू मिश्रा को घर में घुसकर लाठी-डण्डा व धारदार हथियार से मारा पीटा जिससे वादी के ससुर धुव्र नरायन व पुत्र रामबाबू बेहोश हो गये, इलाज हेतु उनको सीएचसी खरगूपुर ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने धुव्रनरायन तिवारी को मृत घोषित कर दिया । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 13.01.2026 को थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्तगण - 1. संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 उदयराज पाण्डेय, 2. रजनेश कुमार पुत्र विजय कुमार पाण्डेय को कठौवा पुल के आगे आर्यनगर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 उदयराज पाण्डेय,
2. रजनेश कुमार पुत्र विजय कुमार पाण्डेय निवासीगण राजाजोत थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0- 08/2026 धारा 190/191(2)/191(3)/105/110/333/118(1) बीएनएस थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. वरि0उ0नि0 पंकज कुमार मय हमराह
02. हे0का0 संतोष कुमार
03. का0 सुजीत कुमार
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
