प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी)
जनपद बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया पुलिस को सफलता मिली है। थाना बैरिया पुलिस ने चार गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया है।
पुलिस के अनुसार मोबाइल स्वामियों द्वारा बाजार जाते समय मोबाइल फोन गुम हो जाने की शिकायत थाना बैरिया पर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल गुमशुदगी दर्ज कर सर्विलांस सेल बलिया एवं थाना साइबर हेल्प डेस्क की सहायता से तलाश शुरू की।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से लगातार की जा रही खोजबीन के दौरान 15 जनवरी 2026 को थाना बैरिया क्षेत्र से चारों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए। बरामद मोबाइल फोन नियमानुसार उनके स्वामियों को सौंप दिए गए।
मोबाइल वापस मिलने पर उपभोक्ताओं ने बैरिया पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
