"संकल्प 2026" के तहत सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षकों को मिला आधुनिक प्रशिक्षण
-AI और नवाचार से जुड़े शिक्षक, एमएनएनआईटी प्रयागराज में हुआ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रयागराज, 22 जनवरी 2026: शिक्षकों की क्षमता वृद्धि और नवाचार आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में गुरुवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) प्रयागराज में "संकल्प 2026" के प्री-इवेंट के अंतर्गत एकदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिजाइन इनोवेशन सेंटर (डीआईसी), एमएनएनआईटी प्रयागराज के तत्वावधान में समाज कल्याण विभाग और CoGrad के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों से आए लगभग 100 प्रधानाचार्यों, वरिष्ठ शिक्षकों और देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने सहभागिता की।
नवाचार, नेतृत्व और तकनीक आधारित प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की तर्ज पर सर्वोदय विद्यालयों के विकास, विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन की आधुनिक पद्धतियों, शिक्षकों के प्रशिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
शिक्षकों को मिला विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के संयोजक एमएनएनआईटी के प्रोफेसर श्री शिवेश शर्मा ने भारत 2047 के विजन के संदर्भ में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। तीन बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. गिरीश चंद्र बड़ोनी, पूर्व संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) श्री विक्रम जोशी और CoGrad के एआई विशेषज्ञ श्री रवि सुथार ने शिक्षा, नेतृत्व और प्रशासन से जुड़े अनुभव साझा किए। यह कार्यक्रम मार्च 2026 में प्रस्तावित संकल्प 2026 राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र बांटे गए।

