सोमवार 4 बजे मानव तस्करी की रोकथाम, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गोण्डा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन रक्षा” अभियान के तहत सघन कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों एवं होटलों की विशेष चेकिंग की गई।यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की।
चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि सामने नहीं आई। वहीं पुलिस ने संबंधित संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में यदि किसी भी तरह की शिकायत या अवैध गतिविधि पाई गई तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान एएचटीयू प्रभारी श्री लाल बिहारी टीम सहित, एसजेपीयू प्रभारी प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी अमिता पटेल, अपराजिता सामाजिक संगठन से श्री आत्रेय त्रिपाठी तथा चाइल्ड लाइन गोण्डा से श्री मुकेश भारद्वाज मौजूद रहे।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
