कर्नलगंज, गोण्डा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कर्नलगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई दो भैंस एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन टाटा ऐस (UP-43-T-5395) बरामद किया है। पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली कर्नलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 338/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित आरोपी चाँदबाबू, मोहम्मद इसराईल तथा मुफीद को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक वादी रामू पुत्र दीनदयाल, निवासी चौरी सूबेदार पुरवा, थाना कोतवाली कर्नलगंज, जनपद गोण्डा ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 20 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 12 से 1 बजे के बीच घर के पास बंधी उसकी दो भैंस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गईं। तहरीर के आधार पर कर्नलगंज कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी 2026 को बासगांव नहर पुलिया चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध टाटा ऐस वाहन को रोका गया। जांच के दौरान उसमें चोरी की गई दो भैंस बरामद हुईं, जिसके बाद मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
