प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ),
बलिया (यूपी) नगर पंचायत बैरिया के समाजसेवी विनोद सिंह ने नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर अपनी दिवंगत माता स्मृति शेष गीता देवी की पुण्य स्मृति में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया तथा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान कर मानवता और सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस सामाजिक आयोजन में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे, जिन्हें सहायता पाकर राहत और सम्मान की अनुभूति हुई।
समाजसेवी विनोद सिंह लंबे समय से अपने निजी संसाधनों के माध्यम से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। अब तक वे कई जरूरतमंद परिवारों को आवास निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा क्षेत्र में निःशुल्क दवा वितरण शिविर, सहायता सामग्री वितरण एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं, जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान विनोद सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका किसी भी प्रकार के चुनाव या राजनीतिक पद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “सेवा ही मेरा उद्देश्य है। जब तक जीवन रहेगा, तब तक गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहूंगा और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करता रहूंगा।”
उनकी इस निस्वार्थ एवं समर्पित सेवा भावना की क्षेत्रवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम का समापन सेवा, सौहार्द और मानवीय संवेदना के संदेश के साथ हुआ।

