प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बेल्थरारोड स्थित ग्राम ककरासो निवासी डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें विश्व हिंदी सचिवालय, पोर्ट लुई (मॉरीशस) द्वारा विश्व हिंदी दिवस 2026 के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी गीत लेखन प्रतियोगिता में भारत वर्ग में द्वितीय पुरस्कार मिला है।जानकारी के अनुसार यह वैश्विक प्रतियोगिता, पांच भौगोलिक श्रेणियों में- भारत, एशिया, यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका-मध्य पूर्व से प्रविष्टियों के लिए खुली थी।'विश्व भाषा हिंदी' विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में हजारों रचनाओं में से डॉ. श्रीवास्तव की प्रविष्टि को उत्कृष्ट चुना गया। उन्हें प्रमाणपत्र और 200 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
