माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व संगम तट पर आस्था और श्रद्धा का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला। प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब संगम की ओर उमड़ पड़ा और लगभग 85 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं मेले के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सभी वरिष्ठ अधिकारी कल रात्रि से ही मेला क्षेत्र में डटे रहे और निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्री ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय मिश्र, मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज श्री जोगिंदर कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्री अजयपाल शर्मा, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी श्री ऋषिराज तथा मेला पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पांडेय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे।
प्रशासन द्वारा की गई सतर्क एवं सुनियोजित व्यवस्थाओं के सकारात्मक परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
गोल्फ कार्ट सेवाएं बंद रहने के बावजूद भी दिव्यांग श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एंबुलेंस एवं पुलिस वाहनों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया गया। विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र के निकटतम पार्किंग स्थलों तक श्रद्धालुओं को सुगमता से पहुंचाने हेतु संचालित रैपिडो बाइक सेवा के माध्यम से आज लगभग 12 हजार लोगों ने लाभ उठाया। अब तक करीब 127000 श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।
