गोण्डा। जनपद के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में रविवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम नेहा मिश्रा के स्पष्ट आदेश पर बरबटपुर गांव में खलिहान व अन्य सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
राजस्व टीम के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। कार्रवाई के समय भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो सके।
प्रशासन ने बताया कि अवैध कब्जेदारों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था, लेकिन आदेशों की अनदेखी किए जाने पर सीधी और कठोर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
