प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार मनियर बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चला रही थी कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि रीगवन ढाला पर एक व्यक्ति कच्ची दारू लेकर जा रहा है मौके पर पहुंच कर बड़ी बाजार निवासी संतोष तुरहा को गिरफ्तार कर थाने लायी । वहीं दूसरी घटना के विषय मे बताया गया कि विवेचना के दौरान चांदू पकड़ में चेकिंग अभियान कर रहे थे कि सूचना मिली कि बहेरापार आईटीआई स्कूल के पास कोई कच्ची शराब लेकर जा रहा है। मौके से दियरा टुकड़ा नं0 दो निवासी बीरा राजभर को 20ली कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया आरोपी ने बताया कि दारू बेचकर परिवार का भरण पोषण करता हुं।पुलिस दोनों के विरुद्ध संबन्धित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की।
