इलाहाबाद संग्रहालय में दर्शकों की अभिवृद्धि हेतु 6 दिसंबर से हर सप्तहान्त ( शनिवार - रविवार ) प्रवेश टिकट 50 रुपए की बजाय 20 रुपए में उपलब्ध कराने के मंडलायुक्त के निर्देश।
परिसर के अंदर एक कैफ़े एवं संग्रहालय संबंधित वस्तुओं के प्रचार प्रसार हेतु एक दुकान खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के भी निर्देश ।
संग्रहालय-दुकान में उपलब्ध स्मृति चिन्ह चंद्रशेखर आज़ाद की पिस्तौल, महात्मा गांधी की अस्थियों को ले जाने वाले शव वाहन, सेंगोल, चरक और सुश्रुत के समय की मूर्तियाँ से प्रेरित होंगे।
मानदेय पर स्वयंसेवी गाइड नियुक्त करने, शहर में हेरिटेज वॉक का आयोजन प्रारंभ करने, दिसंबर के हर सप्ताहांत पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा ऑडियो गाइड तैयार कराने के भी निर्देश।
इलाहाबाद संग्रहालय में दर्शकों की अभिवृद्धि हेतु संग्रहालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालने के पश्चात मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने हर सप्तहान्त ( शनिवार - रविवार ) वयस्क भारतीय नागरिकों का प्रवेश टिकट रियायती दर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दिनांक 6 दिसम्बर से हर सप्तहान्त टिकट दर 50 रुपए की बजाय 20 रुपए रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने माघ मेले (जनवरी 2026) से पहले संग्रहालय परिसर के अंदर एक कैफ़े एवं संग्रहालय संबंधित वस्तुओं के प्रचार प्रसार हेतु एक दुकान खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को भी कहा है। इस संग्रहालय-दुकान में उपलब्ध स्मृति चिन्ह चंद्रशेखर आज़ाद की पिस्तौल, महात्मा गांधी की अस्थियों को ले जाने वाले शव वाहन, सेंगोल, चरक और सुश्रुत के समय की मूर्तियाँ से प्रेरित होंगे।
इसी क्रम में मानदेय पर स्वयंसेवी गाइड ( मुख्यतः बीए/एमए इतिहास के इलाहाबाद विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र) नियुक्त करने, शहर में हेरिटेज वॉक का आयोजन (हिंदी साहित्य सर्किट, मंदिर सर्किट आदि के आधार पर) प्रारंभ करने, संग्रहालय को और लोकप्रिय बनाने के लिए दिसंबर के हर सप्ताहांत कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, संग्रहालय आए पर्यटकों को वहां के बारे में बताने हेतु ऑडियो गाइड तैयार करने (इसमें लगभग 3 महीने लगेंगे), ट्रिपएडवाइजर जैसी वेबसाइटों पर प्रयागराज में "करने योग्य स्थानों" में संग्रहालय को विस्तृत रूप से शामिल करने, शहर एवं संग्रहालय के आसपास साइनेज की बेहतर व्यवस्था करने तथा हवाई अड्डे और शहर के सभी प्रमुख होटलों में राष्ट्रीय संग्रहालय के बारे में पैम्फलेट लगवाने तथा संग्रहालय को घूमने योग्य स्थलों की सूची में जोड़ने के भी निर्देश दिए गए हैं।
