प्रकाशनार्थ:: आज दिनांक 15 दिसंबर ,2025 से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में सिविल डिफेंस प्रयागराज के 360 वार्डन एवं स्वयंसेवकों के क्षमता निर्माण का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है इसका शुभारंभ जिलाधिकारी एवं नियंत्रक मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया, साथ में अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, विनोद कुमार सिंह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, नीरज मिश्रा ,चीफ वार्डन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ,सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमारतिवारी ,राहिला,विभिन्न प्रखंडों के डिवीजनल वार्डन ,डिप्टी डिवीजनल वार्डन, स्टाफ ऑफिसर तथा 360 स्वयंसेवक उपस्थित रहे प्रशिक्षण के संदर्भ में जिलाधिकारी एवं नियंत्रक मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त प्रशिक्षण स्वयंसेवकों की क्षमता निर्माण के लिए चलाया जा रहा है जिसमें समस्त प्रतिभागी नियमित रूप से प्रशिक्षण को ग्रहण करें एवं नागरिक सुरक्षा उपाय ,आपदा प्रबंधन तथा प्राथमिक उपचार के विषयों की जानकारी प्राप्त करें उन्होंने कहा कि निष्काम भाव से स्वयंसेवक कार्य करते हैं आगामी माघ मेला में उक्त प्रशिक्षण आपके कार्यक्षेत्र में अत्यंत उपयोगी रहेगा इसी प्रकार से अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों के समर्पण एवं अनुशासन की प्रशंसा किया समस्त आगंतुकों एवं अतिथि वक्ताओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया, उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन विषयों के अतिरिक्त दो दिवस में अग्निशमन उपाय के बारे में संबंधित विभाग की अतिथि वक्ता प्रशिक्षण प्रदान करेंगे इसी प्रकार से एसडीआरएफ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अतिथि वक्ता गण, आपदा विशेषज्ञ तथा विषय विशेषज्ञ विभिन्न दिवस में आमंत्रित किए गए हैं।*
