परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कर्नलगंज, गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बे स्थित मोहल्ला बम्पुलुस के पास गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुराने कुएं में किसी व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ दिखाई दिया। शव दिखने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ले के पास स्थित पुराने कुएं में स्थानीय लोगों को एक व्यक्ति का शव उतराता दिखाई पड़ा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र राय व चौकी इंचार्ज राजीव कनौजिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू कराया। पुलिस के मुताबिक कुएं में पानी काफी गहरा था, जिसके कारण शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से लंबे प्रयास के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका। शव की पहचान अकबर अली उर्फ चौधरी (42 वर्ष), पुत्र मोहर्रम अली निवासी मोहल्ला बम्पुलुस, कर्नलगंज के रूप में हुई है। घटना स्थल पर भीड़ बढ़ने पर पुलिस बल तैनात कर लोगों को नियंत्रित किया गया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब तक दोषियों को पकड़ा नहीं जाता, वे शव को नहीं ले जाने देंगे। काफी देर की समझाइश और परिजनों से लिखित तहरीर लिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए कोतवाली भेजा गया। मौके पर चीख-पुकार और तनाव की स्थिति बनी रही। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र राय ने बताया कि पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकलवाया है और मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
