बीएलओ–बीएलए समन्वय मजबूत करने व 100% डिजिटाइजेशन के निर्देश
गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी एआरओ, एईआरओ एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने निर्वाचन कार्यों की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण के अंतर्गत प्राप्त सभी गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रपत्र सही, स्पष्ट और त्रुटिरहित रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन के दौरान किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत सुधार कराया जाए और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण डिजिटाइजेशन से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगा तथा निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता में और वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने नो-मैपिंग में फीड किए गए गणना प्रपत्रों की गहन समीक्षा कर उनमें सुधार की कार्रवाई तेज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गलत मैपिंग अथवा अपूर्ण डेटा से निर्वाचन क्षेत्रों की भौगोलिक सीमाओं के सत्यापन में बाधा आती है, इसलिए प्रत्येक प्रपत्र का सही भू-स्थान निर्धारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में उन्होंने सभी बीएलओ (Booth Level Officers) को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर बीएलए (Booth Level Agents) के साथ नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोड़ने, हटाने व संशोधन से संबंधित प्रपत्रों की संयुक्त समीक्षा से किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं बचेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ और बीएलए का मजबूत समन्वय मतदाता सूची को अधिक सटीक, विश्वसनीय बनाएगा और मतदाताओं को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हर चरण में पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची का अद्यतन और शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा और संवेदनशीलता से निभाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त एआरओ, एईआरओ तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
