प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिला अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में सचिवों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विकास खण्ड मनियर कार्यालय पर शुक्रवार को धरना दिया। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय ग्राम सचिवों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से मूल विभागों के दायित्व से अतिरिक्त बिना कोई संसाधन उपलब्ध कराए अन्य विभागों के कार्यों को कराया जा रहा है जो गलत है। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किया जा रहा है जो अव्यावहारिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव काम करते हैं तथा कई गांवों की जिम्मेदारी एक सचिव के ऊपर होती है। इसलिए ऑनलाइन उपस्थिति यह अव्यावहारिक है। साथ ही उनका आरोप है कि हमारी निजता के अधिकार के विरुद्ध में है। मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने से साइबर ठगी एवं डाटा चोरी की संभावना बनी रहती है इसके अतिरिक्त अन्य समस्याएं भी है। इस मौके पर राम प्रकाश वर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, मनोज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार यादव, शशि मोहन, हर्षित कुमार यादव, जयप्रकाश यादव ,प्रशांत सिंह, खुशबू यादव ,हरीश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
