कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में 62 वर्षीय काशी प्रसाद मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक की टक्कर से उनका बायां पैर टूट गया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल गोंडा रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार बीरपुर डीहा निवासी काशी प्रसाद मिश्रा बरांव से लौट रहे थे और उन्होंने अपनी साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान देवपुरवा बीरपुर निवासी सफी आलम बाइक से आ रहे थे। बताया जाता है कि गन्ना लदी ट्रॉली के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और खड़ी साइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि काशी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों और ट्रॉलियों को हादसों का कारण बताते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
