मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

 


मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश


ग्रामीण सड़कों के हाईवे पर मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश


मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश


ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की अनिवार्य रूप से बैठक कराकर उसकी कार्यवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश


सड़क दुर्घटनाओं की रोक थाम हेतु ट्रैक्टर टालियों तथा माल वाहनों पर मानक के अनुरूप लगवाये रेट्रो रिफलेक्टिव टेप


यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही-मण्डलायुक्त


प्रयागराज 26 दिसम्बर

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने गत मण्डलीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन, जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकों, मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं के तुलनात्मक विवरण, प्रत्येक जनपद के सीमाअन्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओं की समीक्षा, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क की जांच, चिन्हित ब्लैक स्पॉट, राहवीर योजना, सड़क सुरक्षा मित्र, प्रवर्तन कार्यों सहित अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी।


बैठक में मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों पर स्थित प्रतिष्ठानों के द्वारा अवैध कट किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को मार्गों का निरीक्षण कर ऐसे प्रतिष्ठानों जिनके द्वारा राजमार्ग पर अवैध रूप से कट किए गए है, उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर मिलने वाली ग्रामीण सड़कों वाले स्थलों पर झाड़ियों को साफ कराये जाने तथा ग्रामीण सड़कों के हाईवे पर मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर लाइट की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम वाले क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर मोटरसाइकिल चलाये जाने के सम्बंध में बताये जाने पर उन्होंने शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ पुल के फुटपाथ पर मोटर साइकिल चलाने को रोकने के लिए व्यू कटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी राष्ट्रीय राजमार्गों की नई सड़के बन रही है, वहां पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित होने चाहिए, इसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण करके रोड सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का आंकलन करते हुए ऐसे सुझावों के बारे में कार्यदायी संस्था को अवगत कराने तथा उसके अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को हर सम्भव प्रयास करके रोकना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।


मण्डलायुक्त ने पिछली बैठक में ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति के गठन एवं बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सीओ एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक करते हुए अगली मण्डलीय समीक्षा बैठक के पूर्व कार्यवृत्ति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है, जिसमें क्रिटिकल स्पाटों का चिन्हीकरण सहित अन्य सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उपायों के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राहवीरों का चिन्हीकरण कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत कृतकार्यवाही की समीक्षा करते हुए इसके तहत चालान के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ ऐसे लोगो को फ्यूल न दिए जाने के लिए भी कहा। मण्डलायुक्त ने शीत ऋतु में स्माग एवं कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोक थाम हेतु टैªक्टर टालियों, मंडियों में चलने वाले टैªक्टर तथा माल वाहनों पर मानक के अनुरूप रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाने को सुनिश्चित किए जाने एवं इसके साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि टैªक्टर ट्राली की गति कम होने एवं आगे-पीछे पर्याप्त लाइट व रेट्रो रिफलेक्टिव टेप न लगे होने के कारण रात में चलने वाले वाहन चालकों को असुविधा होती है, इसके साथ ही साथ खराब हालत में खड़े होने वाले टैªक्टर ट्राली के चालक टैªक्टर ट्राली को बाई ओर पार्किंग स्थान पर न खड़ा करके सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर देते है, जो कोहरे में कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का कारण बन जाते है, ऐसे वाहन के विरूद्ध चालन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि हेलमेट न लगाने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो, तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहनों, गलत दिशा में चलने वाले वाहनों, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले, नशे के हालत में वाहन चलाने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।


इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री संजीव गुप्ता, आर0एम0 रोड़वेज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य के रूप में श्री रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies