त्रिदिवसीय प्रयागराज सोरांव महोत्सव – 15 नवम्बर 2025 (दूसरा दिन) (शनिवार) स्थान : मेवालाल मैदान, सोरांव ,जनपद प्रयागराज
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

त्रिदिवसीय प्रयागराज सोरांव महोत्सव – 15 नवम्बर 2025 (दूसरा दिन) (शनिवार) स्थान : मेवालाल मैदान, सोरांव ,जनपद प्रयागराज


त्रिदिवसीय प्रयागराज सोरांव महोत्सव – 15 नवम्बर 2025 (दूसरा दिन) (शनिवार) स्थान : मेवालाल मैदान, सोरांव ,जनपद प्रयागराज


प्रयागराज प्रशासन एवं सोरांव महोत्सव आयोजन समिति तथा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी द्वारा आज दिनांक 15 नवम्बर 2025 को सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं लोक परंपराओं से परिपूर्ण विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। 


दिनभर चले इन कार्यक्रमों में स्थानीय विद्यालयों, कलाकारों तथा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी उल्लेखनीय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।


मुख्य कार्यक्रमों की संक्षिप्त रिपोर्ट :


आज दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री गिरीश चंद्र यादव जी की गरिमामय उपस्थिति रही...

कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री जयप्रकाश निषाद जी,महापौर प्रयागराज श्री गणेश केशरवानी जी, भाजयुमो काशी क्षेत्र अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मौर्य जी, दिवंगत उमेश पाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती जया पाल जी आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए..


दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक


 शिक्षा में सुधार : उत्तरदायित्व और पारदर्शिता की नई दिशा” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञों ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।


दोपहर 02:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक


विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम शामिल रहे।


सायं 04:00 बजे से 04:30 बजे तक

हरियाणा से आए कलाकारों ने हरियाणवी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित दर्शकों ने भरपूर सराहा।


सायं 04:30 बजे से 05:00 बजे तक

श्रीमती चांदनी झा एवं दल, मिथिला (बिहार) द्वारा सामा-चकेबा, झिझिया एवं पारंपरिक लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।


सायं 05:00 बजे से 06:00 बजे तक

वाराणसी से पधारी सुप्रसिद्ध कलाकार श्रीमती शिवानी मिश्रा एवं दल ने कक्कड़ नृत्य नाटिका की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।


सायं 06:00 बजे से 07:00 बजे तक

प्रसिद्ध बुंदेली गायिका श्रीमती राखी दिवेदी (मध्य प्रदेश) ने बुंदेली गीत एवं लोकगीतों से वातावरण को लोकसंगीतमय कर दिया।


सायं 07:00 बजे से दिल्ली की प्रसिद्ध फाइबर एवं इंडियन आइडल कलाकारों की टीम द्वारा “क्या श्रीराम” शीर्षक विशेष संगीत एवं नाटक प्रस्तुति ने पूरे महोत्सव को ऊर्जावान एवं भक्ति-मय वातावरण से भर दिया।


---


समापन


आज के सभी कार्यक्रम अत्यंत सफल रहे और बड़ी संख्या में दर्शकों ने उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, कलाकारों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies