मंत्री जी ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मंत्री जी ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा

 


माननीय मंत्री जी ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा


माननीय मंत्री जी ने माघ मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियांे को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करानेे के दिए निर्देश


मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश


स्वास्थ्य विभाग, मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रखे पूर्ण तैयारी


बेहतर टैªफिक मूवमेंट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए बनाये टैªफिक प्लान


प्रयागराज 30 नवम्बर, 2025


माननीय मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग श्री ए0के0 शर्मा जी ने माघ मेला 2026 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया। 


माननीय मंत्री जी ने सभी कार्यों की विभागवार जानकारी लेते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम भीड़ के बेहतर प्रबंधन एवं अरैल क्षेत्र को माघ मेला क्षेत्र से सीधे जोड़ने के दृष्टिगत महाकुंभ 2025 की तरह 2 अतिरिक्त पीपापुलों को बनाने हेतु विचार करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरैल में बने घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है अतः वहां से मेला क्षेत्र को जोड़ने हेतु पुल होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बहुत देर नहीं हुई हो एवं पुल बनाए जा सकते हों तो इस दिशा में अवश्य प्रयास करें।


माननीय मंत्री जी ने शास्त्रों में हुए वर्णन का उदाहरण देते हुए ये भी स्पष्ट किया की मान्यता के अनुसार संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है एवं सभी घाट संगम घाट हैं। अतः आने वाले स्नानार्थियों को इस विषय में और जागरूक करते हुए उन्हें उनके निकटतम घाट पर स्नान करने को प्रेरित करें जिससे संगम नोज पर अनावश्यक भीड़ बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने सभी घाटों पर संगम 1, संगम 2, संगम 3 जैसे साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।


मा0 मंत्री जी ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को 15 दिसम्बर, 2025 तक सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान गंगा नदी में जल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पाण्टुन पुल के निर्माण एवं चकर्ड प्लेट को बिछाये जाने के कार्य को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है। मा0 मंत्री जी ने घाटों एवं सड़कों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है। उन्होंने मेला अवधि में मेले में साफ-सफाई कार्य के लिए लगाये गये सफाई कर्मियों के लिए रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।


       मा0 मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पर लापरवाही न बरती जाये एवं सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि माघ मेला-2026 में लगभग 15 करोड़ से अधिक लोगो का देश-दुनिया से आवागमन होगा, जिसके अनुरूप सभी सम्बंधित विभाग युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होंने विद्युत विभाग को मेले में नियमित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेफ्टी को बनाये रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेले में बनाये जाने वाले शौचालयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने केे लिए कहा है। कहा कि स्नान घाटों पर बनाये जाने वाले चेजिंग रूमों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फीनिशिंग के साथ तैयार कराने के लिए कहा है।


मा0 मंत्री जी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जनपद एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से पूर्णतः कवर करने, उन कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेट करने, ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को और प्रभावी बनाने तथा तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए। मा0 मंत्री जी ने बेहतर टैªफिक मूवमेंट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए टैªफिक प्लान बनाने को कहा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मेले को सकुशल रूप से सम्पन कराये जाने के लिए यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिंक की तैनाती की जा रही है।


बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बसों का संचालन, पार्किंग की संख्या एवं क्षेत्रफल में वृद्धि, 7 पान्टून सेतु का निर्माण कार्य, साइनेज की संख्या एवं आकार में वृद्धि, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) एवं विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड का प्रयोग, जियो ट्यूब के माध्यम से कटाव निरोधक का कार्य, ओपन एस०टी०पी० के स्थान पर प्री-फैब एस०टी०पी० का प्रयोग तथा अरैल क्षेत्र में टेण्ट सिटी के संचालन के कार्य सम्मिलित हैं।


बैठक में मा० महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए0के0 तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies