सदस्य प्रशासन, एन0एच0आई की अध्यक्षता में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट के विषय पर किया गया विचार-विमर्श
प्रयागराज 12 नवम्बर: श्री विशाल चौहान-सदस्य प्रशासन, एन0एच0आई की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में बुधवार को गांधी सभागार में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सदस्य प्रशासन,एनएचआई ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चित्रकूट- प्रयागराज-वाराणसी को जोड़े जाने हेतु एक नये 4/6 लेन एवं प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड राजमार्ग परियोजना के एलाइनमेंट को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है। यह परिवर्तनकारी पहल क्षेत्रीय सम्पर्क को मजबूत करने और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति देने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इस सड़क परियोजना के निर्माण से बुंदेलखण्ड के लोगो का प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी एवं अन्य पूर्वांचल के क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी और इस क्षेत्र के लोगो की यात्रा सुगम व सरल होगी तथा आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह नया राजमार्ग मौजूदा चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग के अतिरिक्त होगा और चित्रकूट को प्रयागराज एवं मिर्जापुर से इस नये राजमार्ग से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद से आनलाइन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस नए प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट को किस प्रकार निर्धारित किया जाये, जिससे महाकुम्भ के दौरान बुंदेलखण्ड, मध्य प्रदेश व मिर्जापुर की तरफ से आने वाले टैªफिक का बेहतर मैनेजमेंट हो सके और नैनी ब्रिज पर टैªफिक मैनेजमेंट की चुनौतियों को दूर किया जा सके, विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। नए मार्ग की आवश्यकता और रणनीतिक योजना के सम्बंध में भी चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा भी इस नए राजमार्ग के एलाइनमेंट हेतु अपने-अपने सुझाव दिए गए। बैठक में सेतु निगम के अधिकारियों के द्वारा भी जनपद में गंगा एवं यमुना जी पर प्रस्तावित सेतुओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। सदस्य प्रशासन, एनएचआई के द्वारा इस नए मार्ग का एलाइनमेंट सेतु निगम के प्रस्तावित सेतुओं एवं अन्य परियोजनाओं से जोड़ते हुए किए जाने के लिए कहा है, जिससे सभी परियोजनाओं की अधिक से अधिक उपयोगिता हो सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस0के0 आर्य, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री ऋषिराज, अपर मेलाधिकारी श्री दयानंद, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम श्री अनिरूद्ध यादव, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अजित सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

